संयुक्त अरब अमीरात में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य बढ़ रहा है और संयुक्त अरब अमीरात ने जानकारी दिया है कि अब संयुक्त अरब अमीरात के 52% से ज्यादा जनसंख्या को कोरोनावायरस के टीके लग चुके हैं.
यह नई खबर कई प्रवासियों के लिए भी एक उम्मीद की खबर है, अभी सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के बीच में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं बंद है लेकिन वैक्सीनेशन के प्रोग्रेस को देखते हुए दोनों देश के प्राधिकरण इसे जल्द अलग रुख देने का कार्य कर सकते हैं.
सऊदी अरब का मानना है कि वह उन देशों के साथ हवाई यात्राएं शुरू नहीं करेगा जहां से कोरोनावायरस और फैलने का डर हो लेकिन वही सऊदी अरब ने अपनी समीक्षा में यह भी कहा की जिन देशों के साथ कोरोनावायरस को लेकर ग्रीन कोरिडोर बन सकते हैं सऊदी अरब उन्हें बनाएगा और इसके लिए उसकी पहली वरीयता ज्यादा वैक्सीनेशन वाले देश हैं.
अब प्रतिशतता की बात करें तो संयुक्त अरब अमीरात इस वक्त लीडिंग रोल में है और अपने आधे से ज्यादा आबादी को वैक्सीन दे चुका है और दिन प्रतिदिन इसमें विकास कर रहा है. इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात में लगभग हर बड़े वैक्सीन कंपनी के वैक्सीन मौजूद हैं.
संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए भारी संख्या में भारतीय प्रवासियों के लिए यह एक राहत बड़ा खबर होगा.