लगातार बढ़ रहे अरब देशों में कोरोनावायरस के मामले अब फिर से गंभीर परिणाम और लॉकडाउन के संकेत दे रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानिए खाड़ी देशों में अभी की वास्तविक स्थिति क्या है.
बहरीन की बात करें तो बहरीन में लगातार कोरोनावायरस के आंकड़े बढ़ने शुरू हो गए हैं और वहां पर स्थानीय स्तर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. और इस बारे में विचार किया जा रहा है कि लॉकडाउन के कौन कौन से चरण को बहरीन में अब लगा देना चाहिए.
कुवैत की बात करें तो कुवैत में काफी सख्त प्रतिबंध प्रवासियों के आने-जाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को लेकर भी लगा दिया है और यहां पर भी कोरोनावायरस के मामले घटने की बजाय बढ़ ही रहे हैं.
संयुक्त अरब अमीरात में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़े हैं तो कई देशों ने संयुक्त अरब अमीरात को अपने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है और संयुक्त अरब अमीरात को अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सऊदी अरब की बात करें तो सऊदी अरब में 20 दिनों के लिए 1 दिन पूर्व ही एक्सटेंशन को बढ़ा दिया गया है और लोगों के ऊपर यह भी कहा गया है कि अगर वह वक्त रहते कोरोनावायरस के प्रोटोकॉल का पालन ना करेंगे तो पूरे सऊदी अरब में कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है.
ओमान में पहले ही लैंड बॉर्डर को फिर से सील कर दिया गया है और इसके साथ ही अनिवार्य रूप से 7 दिन का करंट इन ओमान आने वाले सारे यात्रियों पर लागू कर दिया गया है.