संयुक्त अरब अमीरात में एक परिवार के साथ एक हादसा हो गया जिसके बाद भारत की दो लड़कियां मां बाप का साया खो बैठी और उनके बूढ़े दादा दादी भी अकेले रह गए.
संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने अपने मंत्रालय और विभाग से मिलकर एक नायाब तोहफा इन परिवारों को दिया. उन्होंने इन परिवारों की दोनों बेटियों को और इसके साथ ही उनके दादा दादी को गोल्डन वीजा मुहैया कराया और इसके साथ ही उनके रहने खाने और पढ़ाई लिखाई से लेकर सब चीजों का खर्चा स्वयं उठाने का जिम्मा लिया.
अब यह परिवार संयुक्त अरब अमीरात में अकेला और अनाथ नहीं होगा बल्कि संयुक्त अरब अमीरात के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके मानवीय मूल्यों को साझा करेगा.
संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों की यह बेहतर रणनीति और नेक काम को देखकर भारतीय दूतावास दुबई ने भी उनकी प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है.GulfHindi.com