पूरी खबर एक नजर,
- आज से (SUP) सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन
- हालांकि कुछ प्लास्टिक को दी गई छूट
आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन
अबू धाबी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है। Environment Agency Abu Dhabi (EAD) के द्वारा यह कदम पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा और सभी से अपील की है कि पर्यावरण की सुरक्षा में भागीदार जरूर बने।
इनपर नहीं लागू होगा बैन
लेकिन कुछ बैग को इस मामले में छूट दी गई है जिनका जानना जरूरी है। फार्मेसी में दवाई ले जाने के लिए बनी पॉलिथीन, vegetables, meat, fish, chicken, grains और bread (knot bags) के लिए रोल्स में इस्तेमाल होने वाली, बड़े बड़े शॉपिंग बैग पर इस पाबंदी को लागू नहीं किया गया है।
इसके अलावा electronic gadgets, toys आदि में इस्तेमाल होने वाले, postal parcels, magazines और newspapers,Laundry bags, और फल और फूल जाने वाली प्लास्टिक पर पाबंदी नहीं लगाई गई है।
विमान में भी लाना हैं प्रतिबंधित.
इतना ही नही अगर आप UAE की फ़्लाइट पकड़ रहे हैं तो भी आपके बैग के साथ किसी भी प्रकार का सिंगल यूज़ प्लास्टिक नही होना चाहिए इसे भी AVIATION MINISTRY के द्वारा जारी किए गये CIRCULAR में सूचित किया गया हैं.