वाहन चालकों से सावधान रहने की अपील की गई है
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि SMBZ रोड पर हादसा हुआ है। सभी वाहन चालकों से सावधान रहने की अपील की गई है। सड़क पर निकलते ही ध्यान दें कि आपको यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक।
आपको बता दें कि अबु धाबी की तरफ जाने वाले Al Aweer Bridge के आगे SMBZ रोड पर हादसा हुआ है। इस तरफ जाने वाले सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने सुझाया है कि दूसरे मार्गों का प्रयोग करें।
यातायात संबंधी नियमों के उल्लंघन पर मिलती है सजा
बताते चलें कि सड़क पर यातायात संबंधी नियमों का पालन जरूर करें। नियमों के उल्लंघन पर सजा का प्रावधान है। जेल, जुर्माना और ब्लैक प्वाइंट जैसी सजा वाहन चालकों को दी जाती है।
#TrafficUpdate | #Accident on SMBZ Rd. after Al Aweer Bridge, towards Abu Dhabi. Please be extra cautious and take alternative ways pic.twitter.com/BBbUa7TgCR
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) February 9, 2022