पूरी खबर एक नजर,
- special passport service camp से मिल रही राहत
- पासपोर्ट रिन्यूअल और पासपोर्ट से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान
special passport service camp
रविवार को दुबई में भारतीय दूतावास के द्वारा जारी special passport service camp से 1,100 से अधिक Indian expatriates को मदद मिली। यह सेवा BLS International Services Ltd, के 12 सेंटर में सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक दी जाती है।
प्रवासियों को मिल रही राहत
बताते चलें कि इसकी मदद से भारतीय प्रवासियों को काफी फायदा मिलता है। बिना किसी अपॉइंटमेंट के पासपोर्ट रिन्यूअल और पासपोर्ट से जुड़ी करीब हर तरह की समस्याओं का समाधान किया जाता है। छुट्टी के पहले प्रवासियों में तत्काल पासपोर्ट लेने की होड़ सी लग गई है।
‘Tatkal’ सेवा के तहत भारतीय प्रवासियों के तुरंत पासबुक रिन्यूअल और उससे जुड़ी समस्याओं को सुलझाया जाता है। इसके अलावा सभी e-Passports को लेकर भी उत्सुक हैं। भारतीय Minister of External Affairs Dr S Jaishankar के बयान के बाद जल्द ही प्रवासियों को इससे जुड़ा बड़ा अपडेट मिल सकता है।