पूरी खबर एक नजर,
- Umm Al Quwain में स्पीड रडार लगाना शुरू
- वाहन चालकों के लिए जरूरी
स्पीड राडार लगना शुरू
Umm Al Quwain (UAQ) Police ने Umm Al Quwain में Abu Dhabi Islamic Bank, के सामने King Faisal Street पर नए स्पीड राडार लगाने शुरू कर दिए हैं। Traffic and Patrols Department ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाए गए है।
उल्लंघन करने वाली को मिलेगी सजा
बताते चलें कि UAQ Police के प्रवक्ता ने कहा है कि रडार लग जाने के बाद यातायात हादसों में कमी होगी। इस की मदद से लोग यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि कितनी स्पीड पर चलना है। UAE Federal Traffic Law के मुताबिक 80km/hr की अधिक रफ्तार से वाहन चलाने वाले पर Dh3,000 का जुर्माना लगाया जाएगा, 30 ब्लैक पॉइंट दिए जाएंगे और वाहन को 60 दिन के लिए जब्त कर लिया जाएगा।