संयुक्त अरब अमीरात ने फिर से VISIT वीज़ा एक दर्जन देशों के लिए बंद कर दिया हैं. इन एक दर्जन देशों में पाकिस्तान का नाम शामिल है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Zahid Hafeez Chaudhri ने बुधवार को इस बात की पुस्टी की हैं.
यह निर्णय UAE के अथॉरिटी ने कोरोना के दूसरे लहर को देखते हुए जारी किया हैं. हालाँकि अभी तक इस पर अधिकारिक लिखित पत्र AirLine को जारी नही किया गया हैं.
पहले से जारी हो चुके VISA पर कोई बंदिश नही होगी, हालाँकि नए वीज़ा जारी नही किए जाएँगे जो VISIT से सम्बंधित हों.
इस बात की पुस्टी Pakistan International Airlines (PIA) के प्रवक्ता के द्वारा भी किया गया. जानकारी में यह साफ़ किया गया हैं की iqama, transit और work visas रखने वाले लोगों को नही रोका जाएगा.
Gulfhindi की टीम लगातार MOFAIC के साथ सम्पर्क में हैं और जल्द ही बैन हुए सारे देशों की लिस्ट जारी करेगा.GulfHindi.com