सड़क पर सावधानी और सुरक्षित यात्रा के लिए लिमिट में वाहन चलाना काफी जरूरी है। अगर कोई वाहन चालक तय किए गए लिमिट में वाहन नहीं चलाता है तो हादसे की संभावना बढ़ जाती है। संयुक्त अरब अमीरात में सोमवार को आरटीए के द्वारा अधिकतम स्पीड लिमिट को लेकर अपडेट जारी किया गया है।
तय किया गया है अधिकतम स्पीड लिमिट
सोमवार को RTA के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Al Amardi Street और Sheikh Zayed bin Hamdan Street पर अधिकतम स्पीड लिमिट को लेकर अपडेट जारी किया गया है। नई स्पीड लिमिट 30 सितंबर से लागू होने वाली है।
बताया गया है कि Sheikh Zayed bin Hamdan Al Nahyan Street पर Dubai Al Ain Road और Academic City Roundabout के बीच अधिकतम स्पीड लिमिट को 100 km/h तय किया गया है। Academic City Roundabout और Al Khawaneej Street के बीच अधिकतम स्पीड लिमिट को 90 km/h कर दिया गया है। Al Amardi Street between Al Khawaneej Street और Emirates Road के बीच स्पीड लिमिट को 90 km/h रखा गया है।