पूरी खबर एक नजर,
- अफगानिस्तान में तूफान से मची थी भारी तबाही
- संयुक्त अरब अमीरात ने पहुंचाई मदद
तबाही दिल दहलाने वाली
अफगानिस्तान में हुई तबाही दिल दहलाने वाली है। कई देशों से वहां राहत बचाव सामग्री पहुंचाई जा रही है। महामहिम Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Vice-President and Prime Minister of the UAE and Ruler of Dubai, ने भी विमानों से वहां राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया है।
यूएई ने पहुंचाई मदद
पहले भी जरूरी medicines, medical items, cholera से निपटने के लिए कीट, World Health Organisation (WHO) के द्वारा काबुल पहुंचाया गया है। अफगानिस्तान में भूकंप के कारण भारी तबाही मची है।
रिपोर्ट के मुताबिक दो दशक में सबसे खतरनाक भूकंप था। अफगानिस्तान में Dr Dapeng Luo, the WHO Representative ने कहा है कि दूसरे देशों से मिलने वाला सप्लाई काफी अहम भूमिका निभाता है और यह करीब 340,000 लोगों की मदद करेगा।