टीचिंग प्रोफेशन आपके लिए साबित हो सकता है काफी फायदेमंद
अगर आप दुबई में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो टीचिंग प्रोफेशन आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। अभी फिलहाल Knowledge and Human Development Authority (KHDA) के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आवेदन की क्या प्रक्रिया होती है।
क्या है इन स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया और क्या होनी चाहिए टीचर की योग्यता?
चाहे कोई व्यक्ति प्राइवेट स्कूल में काम करता हो या पब्लिक में, शिक्षक के पास कम से कम 4 साल का अनुभव होना चाहिए। यूएई में टीचिंग के लिए UAE work permit मिलने के बाद ‘Initial Appointment’ की जरूरत होती है। अलग अलग टीचर के प्रकार के लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है।
क्लास टीचर के आवेदन के लिए Bachelor Degree in Education (B.Ed) अनिवार्य है। वहीं Master Degree in Education (M.Ed) की डिग्री भी होनी चाहिए। सब्जेक्ट टीचर के लिए उसी सब्जेक्ट में बैचलर की भी जरूरत है। वहीं कुछ टीचर के पास Teacher Preparation Qualification भी होना चाहिए। वहीं अंग्रेजी सब्जेक्ट के टीचर के पास IELTS score कम से कम 6 होना चाहिए। आवेदकों को अच्छी सैलरी के साथ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।