SMBZR रोड पर हादसा
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि शारजाह की तरफ जाने वाले Al Qusais Cemetery के आगे SMBZR रोड पर हादसा हो गया है।
सभी वाहन चालकों को सावधान की अपील की गई
पुलिस ने सभी वाहन चालकों को सावधान की अपील की है। यह चेतावनी दी गई है कि शारजाह की तरफ जाने वाले Al Qusais Cemetery के आगे SMBZR रोड पर हादसा हो गया है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
#TrafficUpdate | 08:10#Accident on SMBZR in front of Al Qusais Cemetery towards Sharjah, resulting in traffic delays. Please be extra cautious. pic.twitter.com/iTkwVpx1j4
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) January 13, 2022