मौसम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
संयुक्त अरब में मौसम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह दुबई पुलिस ने कहा है कि कुल 2,841 emergency calls रिसीव किया है। अधिकारियों ने बताया है कि यह कॉल वह 5am से लेकर 10am तक के बीच पाया गया है। सड़क पर कम दृश्यता के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
कई हादसे की भी जानकारी मिली है
अधिकारियों ने बताया है कि इस दौरान 51 traffic accidents की भी जानकारी मिली है। दुबई पुलिस की General Department of Traffic के डायरेक्टर Major General Saif Muhair Al Mazrouei ने कहा है कि रोड कंडीशन के बारे में लोगों को सचेत रहना चाहिए। कम विजिविलिटी के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वाहन चालकों को हर हाल में यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा न करना उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। Cyclists और e-scooter riders
को भी हर वक्त reflective jackets इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।