2 अक्टूबर को heavy vehicles और कामगारों को ट्रांसपोर्ट करने वाले बसों पर पाबंदी
शनिवार को Abu Dhabi Police Traffic and Patrol Directorate ने कहा है कि सोमवार 2 अक्टूबर को heavy vehicles और कामगारों को ट्रांसपोर्ट करने वाले बसों की एंट्री पर पाबंदी होगी। अबू धाबी में बसों की एंट्री पर पाबंदी होगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बैन तत्कालीन रूप से होगा। Sheikh Zayed Bridge, Sheikh Khalifa Bridge, Mussafah Bridge, Al Maqta Bridge पर हेवी वाहनों पर पाबंदी होगी।
सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक होगी पाबंदी
बताया गया है कि यह पाबंदी सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक होगी पाबंदी। Traffic and Patrol Directorate for the Central Operations Sector के डायरेक्टर General Mahmoud Youssef Al-Balushi, ने कहा है कि ट्रैफिक कंट्रोल टीम को पूरे सड़क पर काम के लिए लगा दिया जाएगा। सभी लोगों से अपील की गई है कि वह नियमों का पालन करें।
वाहन चालकों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसे ना होने की स्थिति में हादसे की संभावना बनी रहती है।