जगह जगह पर बारिश का अलर्ट जाती किया गया
संयुक्त अरब अमीरात में जगह-जगह पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस तरह के मौसम में वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की जरूरत रहती है। इस दौरान अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन जरूरी है।
लगाया जाएगा भारी जुर्माना
अगर वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। आरोपी पर Dh2,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही 23 black points दिए जायेंगे और वाहन को 2 महीने के लिए जब्त कर लिया जाएगा।
अगर कोई फॉग या बारिश के दौरान फोटो या वीडियो बनाता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। आरोपी वाहन चालक पर Dh800 fine और four black points की सजा दी जायेगी। लापरवाही से वाहन चलाने पर Dh2,000 जुर्माना, 23 black points और 60 दिन के लिए वाहन जब्त कर लिया जाएगा। फॉग में बिना लाईट के वाहन चलाने पर Dh500 जुर्माना और 4 black points दिया जाएगा।