वाहन चालकों के लिए अलर्ट
शारजाह और दुबई के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी की गई है। अधिकारियों के द्वारा वाहन चालकों के लिए जारी अलर्ट में यह कहा गया है कि Al Ittihad Road पर स्पीड लिमिट को घटा दिया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि स्पीड लिमिट को 100 km/h से कम कर 80 km/h कर दिया गया है।
बताते चलें कि यह फैसला Dubai Police General HQ के साथ मिलकर लिया गया है। Dubai Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा 14 नवंबर को ही इस बात की जानकारी दी गई थी।
कब से लागू हो रहा है स्पीड रिडक्शन का यह नियम?
बताते चलें कि स्पीड रिडक्शन का यह नियम 20 नवंबर से लागू हो चुका है। यह नियम Al Ittihad Road पर लागू होगा। आरटीए के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए यह नियम लागू किया गया है। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसपर Dh600 का जुर्माना लगाया जाएगा।