अचानक से बीच रोड में खड़े होने पर दी जाएगी सजा
संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उन्हें अचानक से बीच रोड में खड़े होने पर सजा दी जाएगी। शुक्रवार को अबू धाबी पुलिस ने इस मामले में अलर्ट जारी किया है। यह कहा गया है कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि वाहन चालक अचानक से बीच सड़क पर गाड़ी खड़ा कर देते हैं।
अबू धाबी की Traffic and Patrols Directorate ने इस बात की जानकारी दी गई है कि किसी तरह की परेशानी या टायर खराब होने पर वाहन को बीच सड़क पर न रोकें बल्कि साइड में किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। सड़क पर सुरक्षा का ख्याल न रखना बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
यातायात में होता है व्यवधान
इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इस दौरान यातायात में व्यवधान भी खड़ी हो सकती है। वाहन चालकों से इस तरह की गलती न करने की अपील की गई है। अगर कोई वाहन चालक इस तरह की गलती करता है तो उसपर Dh1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा और 6 ब्लैक प्वाइंट दिया जायेगा।