आरोपी के खिलाफ की जा रही है कानूनी कार्यवाही
संयुक्त अरब अमीरात में गलत तरीके से वाहन चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दुबई पुलिस ने पांच वाहनों को जब्त कर लिया है।
इन सभी वाहनों को Nad Al Sheba इलाके में स्टंट करने के आरोप में बरामद किया गया है। इस तरह की गलती करने वाली आरोपियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि पुलिस अधिकारियों की तरफ से उन्हें जेल के साथ-साथ भारी जुर्माने की सजा हो सकती है।
दुबई पुलिस के General Department of Traffic के Major General Saif Muhair Al Mazrouei के द्वारा कहा गया है कि लापरवाही से शोर करके वाहन चलाना लोगों को केवल डिस्टर्ब भी नहीं करता बल्कि उनकी जान को खतरे में भी डालता है।
गंभीर हादसों से बचने के लिए सावधानी से वाहन चलाने की अपील
उन्होंने कहा है कि गंभीर हादसों से बचने के लिए सावधानी से वाहन चलाना जरूरी है। खासकर युवा ड्राइवर के माता-पिता को इस बात का ख्याल रखना चाहिए। गलती होने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा और आरोपी पर AED50,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
दर्ज करा सकते हैं शिकायत
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की उल्लंघन करने पर दुबई पुलिस ऐप के “Police Eye” service या We Are All Police” service पर 901 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।