Roads and Transport Authority ने बयान जारी कर यह बताया

 

दुबई के Khalid Bin Al Waleed St पर आज से 

bus और taxi lane खुलने वाले हैं। Roads and Transport Authority ने बयान जारी कर यह बताया है। RTA के सीईओ ने बताया कि बोर्ड के द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि किस लेन में किस तरह के वाहनों का प्रवेश होगा।

 

बस के द्वारा यात्रा से 24% समय की बचत हो पाएगी

 

इस तरह की लेन की मदद से बस के द्वारा यात्रा से 24% समय की बचत हो पाएगी। अगर कोई Motorists लेन का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसपर Dh600 का जुर्माना लगाया जाएगा।

red colour का इस्तेमाल एक्सीडेंट से बचने के लिए किया गया है।

 

दोनों तरफ से 4.3km बढ़ाया गया

 

इसे दोनों तरफ से 4.3km बढ़ाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत pedestrian walkways, air-conditioned shelters, street lights, roadside parking और landscaping का भी काम किया जाएगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment