नए फेडरल लॉ की दी गई जानकारी
संयुक्त अरब अमीरात में सोमवार को UAE Cabinet के द्वारा नए फेडरल लॉ को Prime Minister Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum के द्वारा मंजूरी दी गई है। नए कानून के मुताबिक वाहनों के क्लासिफिकेशन में बदलाव और उनमें नई तकनीक के इस्तेमाल के नियमों में बदलाव की जानकारी दी गई है।
वाहनों में बदलाव को लेकर दी गई है जानकारी
कहा गया है कि self-driving vehicles और electric cars के इस्तेमाल को लेकर भी नियमों में बदलाव किया गया है। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस के सस्पेंशन, परमिट जारी करने, वाहनों के इंश्योरेंस जांच और स्कूल वाहनों के नियमों पर भी डिटेल जारी की गई है।
वाहन चालकों को सभी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और किसी भी कीमत पर किसी भी यातायात नियम का उल्लंघन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है। वाहन चालकों को सड़क पर अपने साथ साथ दूसरों का भी ख्याल रखना चाहिए।