दुबई में वाहन चालकों के लिए अपडेट जारी करते हुए कहा गया है कि उन्हें जरूरी जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना होगा। दुबई Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा यह कहा गया है कि रविवार 9 मार्च 2025 को ट्रैफिक में देरी का सामना करना पड़ सकता है।

ICC Champions Trophy का है आयोजन
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि Sheikh Mohammed Bin Zayed Road और Hessa Street के बीच यातायात में देरी का सामना करना पड़ सकता है। Dubai Sports City में भारत और न्यूजी लैंड के बीच ICC Champions Trophy का मैच है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यातायात में यात्रियों को दिक्कत 11:00am से लेकर 2:00pm तक हो सकता है और फिर इसके बाद 8:00pm से लेकर 11:00pm तक हो सकता है। अधिकारियों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी गई है। इस बात का ध्यान रखकर ही यात्रा की प्लानिंग करें।



