आवागमन करने वाले यात्रियों को रखना होगा इस बात का ख्याल
विदेश यात्रा करने वाली यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह जिस भी स्थान से अपना ट्रैवल डॉक्यूमेंट बना रहे हैं वह वैध हो। हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें एक Filipino traveller को फ्लाईट बोर्डिंग से रोक दिया गया। इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्री ने नकली overseas employment certificate (OEC) पेश किया था जिसके बाद उसके बोर्डिंग को रोक दिया गया।
बताया गया है कि वह Clark International Airport से Emirates flight से यूएई आने वाली थी। वह संयुक्त अरब अमीरात में काम करती हैं। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि यह ट्रैवल डॉक्यूमेंट उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए (Dh450) में खरीदा था।
फिलिपिंस की Bureau of Immigration (BI) ने जारी किया अपडेट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Bureau of Immigration (BI) ने एडवाइजरी जारी को इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों को अपना ट्रैवल डॉक्यूमेंट कभी भी किसी व्हाट्सएप या सोशल मीडिया से नहीं प्राप्त करना चाहिए बल्कि हमेशा वैध तरीके से लेना चाहिए।