यात्रा के दौरान नियमों का करना होगा पालन
अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की यात्रा के दौरान कई तरह के नियमों का पालन करें वरना काफी परेशानी सामने आ सकती है। निवासियों के साथ-साथ विदेशी यात्रियों को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि वह अपने साथ किस तरह के सामान बैग में लेकर जा रहे हैं।
अगर किसी यात्री के पास एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित सामान मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। इसीलिए यात्रा के दौरान बाग में ऐसा कोई भी सामान ना रखें जिसकी वजह से मुसीबत सामने आए।
किन सामान पर लगी है पाबंदी?
यात्रा के दौरान कई ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जो प्रतिबंधित होते हैं जैसे कि
Frozen poultry और birds
Betel leaves (paan)
Counterfeit/pirated goods
Indecent या obscene materials
Gambling tools या machines
नकली करेंसी
कोई भी ऐसा सामान जो इस्लामिक वैल्यू को ठेस पहुंचाता हो
black magic, witchcraft या sorcery में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट
दुबई में भी इन प्रोडक्ट पर लगी है पाबंदी
दुबई में भी यात्रा के दौरान इस बात का ख्याल रखें क्योंकि कई ऐसे प्रोडक्ट है जिन पर पाबंदी लगाई गई है या फिर उन्हें ले जाने के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी और इसके लिए पेमेंट करना होगा।
Animals, plants, fertilizers
Medicines, drugs, medical equipment
Media publications
Transmission और wireless devices
Alcoholic drinks
Exhibition के लिए Cosmetics, personal care products
E-cigarettes और electronic hookah