काफी खतरनाक है इन नियमों को न मानना
आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए Dubai International (DXB) एयरपोर्ट ने एक बार फिर से सामान की लिस्ट की याद दिलाई है जो उन्हें यात्रा में अपने साथ लेकर नहीं जाना चाहिए। साथ ही उन्हें सही स्थान पर रखना चाहिए। कहा गया है कि ऐसे कई प्रोडक्ट होते हैं जो यात्री अपने साथ लेकर चलते हैं लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ऐसा करना काफी खतरनाक है।
इन सारे सामान को अपने हैंड बैग में रखे
यात्रियों को सलाह दी गई है कि mobile phone, wallet, watch, keys समेत कई तरह के छोटे सामान अपने हैंड बैग में रखें। वहीं UAE General Civil Aviation Authority के निर्देश के अनुसार कई ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जो केवल carry-on या checked-in baggage में अलग अलग रखने होते हैं।
किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ नहीं होना चाहिए। Portable electronic devices (PED) जिसमें लिथियम का इस्तेमाल किया गया है वह प्रति व्यक्ति 15 PED होना चाहिए। वहीं Lithium battery-powered electronic devices को चेकिंग बैगेज में रखने पर स्विच ऑफ करना जरूरी है। वरना यह हादसे का कारण बनते हैं। Thermometer, medical या clinical केवल पर्सनल इस्तेमाल के लिए प्रति व्यक्ति 1 हो सकता है।