यूएई के यात्रियों के लिए पाबंदी हटा दी है
रविवार 7 फरवरी डेनमार्क ने यूएई के यात्रियों के लिए पाबंदी हटा दी है। United Arab Emirates ने इस फैसले का स्वागत किया है।
आपके पास यात्रा के 24 घंटे पहले का कोरोना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट होना चाहिए
इसके लिए आपको आपके पास यात्रा के 24 घंटे पहले का कोरोना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट होना चाहिए और प्रवेश के बाद 10 दिन का quarantine होना अनिवार्य होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सारे लोग एकजुट होकर सामने आए हैं।
मुश्किल वक्त में सब साथ मिलकर काम करना चाहिए
Franz-Michael Skjold Mellbin, Ambassador of Denmark to the UAE ने बताया कि वह इस फैसले से काफी खुश हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस मुश्किल वक्त में सब को साथ मिलकर काम करना चाहिए जिससे कोरोना को रोकने में मदद मिल सके।