अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं, तो आपका कुछ जरुरी जानकारियों को जानना जरुरी है :
सैंपल कलेक्शन के 48 घंटे के अंदर का किसी भी अधिकृत लैब से लिया गया Negative RT-PCR test report. रिपोर्ट पर QR code भी होना चाहिए। उड़ान के प्रस्थान के चार घंटे के अंदर Rapid PCR test किया जाना चाहिए।एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद भी PCR test किया जाएगा। UAE nationals को उपरोक्त तीनों नियमों से छूट दी गई है। प्रस्थान के 6 घंटे पहले एयरपोर्ट पर जा सकते हैं।
वहीँ Ras al-Khaimah Airports पर यात्रियों के लिए अलग नियम है जो कि इस प्रकार है :
पवेश के बाद 10 दिन home quarantine में रहना होगा। चौथे और आठवें दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा। प्रवेश के बाद tracking watch पहनना होगा।
Abu Dhabi Airports पर भी नियम कुछ इस प्रकार होंगे :
यात्रियों को प्रवेश के बाद 12 दिन के quarantine में रहना होगा। यात्रियों को 6वें और 11वें दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा।