सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी
Philippines की एयरलाइन ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है कि लोकल अधिकारियों के द्वारा कुछ पाबंदियां लागू की गई है जिसके कारण दुबई के लिए कुछ उड़ानों को स्थगित करना पड़ेगा। हालांकि एयर लाइन ने इस स्थिति को तुरंत ठीक करने की अपील की है।
कौन सी उड़ान हुई है स्थगित?
31 अक्टूबर में Manila-Dubai-Cebu flights और 1, 2 नवंबर को Manila-Dubai-Manila फ्लाइट स्थगित कर दिया गया है। इन उड़ानों के यात्रियों को रिबूक करने, रिफंड करने और टिकट को travel voucher में बदलने की सुविधा दी गई है।
यात्रियों को हो रही है परेशानी
Filipinos को पूर्ण रूप से टीकाकृत होने के बावजूद भी होटल quarantine में रहना पड़ रहा है, जब तक पांचवें दिन पीसीआर टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव न आ जाए। वहीं 10वें दिन तक home quarantine में रहना पड़ेगा।