दो महीने के लिए बंद किया जायेगा
Shindagha Tunnel को दो महीने के लिए बंद किया जायेगा। यह टनल Deira से Bur Dubai तक इस रविवार से अगले दो महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा। Infinity Bridge को लेकर यह फैसला लिया गया है।
वाहन चालकों को अपनी स्पीड लिमिट पर ध्यान रखना होगा
बताते चलें कि Dubai के Roads and Transport Authority (RTA) ने कहा है कि Shindagha Tunnel को तत्कालीन रूप से बंद कर दिया जाएगा। अब यात्रियों को Corniche Street पर बने नए फ्लाईओवर का इस्तेमाल करना होगा। अधिकारी को कहना है कि वाहन चालकों को अपनी स्पीड लिमिट पर ध्यान रखना होगा।