यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए इस हफ्ते यूएई में एक अहम मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में यूक्रेन, अमेरिका और रूस के बड़े अधिकारी शामिल होंगे।
पहली बार साथ आएंगे तीन देश
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि यह पहली बार है जब तीनों देश सीधे तौर पर एक साथ बैठकर बातचीत करेंगे। उनका कहना है कि इस बातचीत से युद्ध को रोकने का रास्ता निकल सकता है।
कब होगी मीटिंग?
यह मीटिंग 23 और 24 जनवरी, 2026 को यूएई में होगी। जेलेंस्की ने यह जानकारी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में एक कार्यक्रम के दौरान दी।
कौन-कौन होगा शामिल?
यह मीटिंग ‘टेक्निकल लेवल’ की होगी, जिसमें मिलिट्री के लोग भी शामिल होंगे। अमेरिका की तरफ से स्टीव विटकॉफ और रूस की तरफ से जनरल इगोर कोस्त्युकोव इसमें हिस्सा लेंगे। अभी यह साफ़ नहीं है कि रूस और यूक्रेन के अधिकारी आमने-सामने बैठकर बात करेंगे या नहीं।




