रमजान के दौरान उमराह तीर्थ यात्रियों की संख्या में दर्ज की जाती है बढ़ोतरी
रमजान के दौरान सऊदी में उमराह तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। अगर आप भी रमजान के दौरान उमराह पर जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा।
यूएई के Ministry of Health and Prevention (MOHAP) के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए Influenza vaccine लेना अनिवार्य कर दिया गया है। उमराह के साथ साथ हज तीर्थ यात्रियों के लिए भी यह नियम लागू कर दिया गया है। यात्रा के कम से कम 10 दिन पहले टीका लेना जरूरी है। वहीं chronic diseases से पीड़ित व्यक्ति को भी खास सावधानी बरतनी चाहिए।
UAE visa कम से कम 90 दिनों के लिए वैध होना चाहिए
तीर्थ यात्रियों को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि उनका UAE visa कम से कम 90 दिनों के लिए वैध होना चाहिए। Passport की वैधता भी कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए। तीर्थ यात्रियों को रमजान के दौरान केवल एक ही बार उमराह करने की अनुमति होगी। Saudi Ministry of Hajj and Umrah (MOHU) के अनुसार रमजान के दौरान उमराह तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।