unemployment insurance scheme की घोषणा
कामगारों के अधिकारों की रक्षा के लिए Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre) ने मई 2022 में ही unemployment insurance scheme की घोषणा की थी।
कहा गया है कि unemployment insurance scheme के तहत उन कामगारों की मदद की जाती है जिनके पास अभी फिलहाल जॉब नहीं है। यह मदद तब तक दो जाती है जब तक कि उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती। आइए जानते हैं कि इस स्कीम में क्या है?
यह होगा फायदा
यह सुविधा प्राइवेट और फेडरल गवर्नमेंट सेक्टर के कर्मचारियों को दी जाएगी। कामगार का पिछले जॉब में कम से कम लगातार 12 महीने काम करना अनिवार्य होगा, तभी उसे इस सेवा का लाभ मिलेगा। करीब 60 फीसदी इंश्योरेंस का मुआवजा मिलेगा। इसकी मदद से कामगार बिना किसी परेशानी के दूसरा जॉब आसानी से ढूंढ पाएंगे।
किन लोगों को नहीं मिलेगा इस स्कीम का लाभ?
इन्वेस्टर
घरेलू कामगार
टेंपरेरी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कामगार
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे
रिटायर हो चुके लोग जो पेंशन पा रहे हैं।