3-17 वर्ष के बच्चों को Sinopharm vaccine jabs दिया जा सकता है
UAE के स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि 3-17 वर्ष के बच्चों को Sinopharm vaccine jabs दिया जा सकता है। मंत्रालय ने बताया कि इसके लिए ट्रायल किया जा चुका है।
बच्चों के लिए emergency registration के लिए अनुमति दे दिया गया है
सोमवार को मंत्रालय ने बताया कि Sinopharm Covid-19 vaccine को बच्चों के लिए emergency registration के लिए अनुमति दे दिया गया है। बताते चलें कि बच्चों पर यह शोध माता पिता की सहमति से किया गया था। सभी की अच्छे से देख रेख की गई थी।