संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए वीजा Amnesty प्रोग्राम चलाया जा रहा है। ऐसे कई प्रवासी हैं जिनका वीजा एक्सपायर हो जाता है तो उन्हें समझ नहीं आता कि आगे क्या करना है या फिर वीजा एक्सपायर होने के बाद वह किसी कारणवश रिन्यू नहीं करा पाते हैं फिर यूएई में अवैध रूप से रहने लगते हैं। धीरे धीरे इनपर जुर्माना पड़ जाता है और उन्हें समझ नहीं आता है कि इसका भुगतान हुआ किस तरह से कर पाएंगे।
इन्हीं प्रवासियों की मदद के लिए शुरू किया गया है वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम
बताते चलें कि ऐसी ही दुविधा में फंसे प्रवासियों के लिए यह वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम शुरू किया गया है। दुबई General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा दी जा रही इस सुविधा से उन्हें काफी मदद मिली है।
हाल ही में इस वीजा प्रोग्राम के जरिए दुबई में रहने वाली महिला की मदद की गई है को दुबई में पिछले 24 सालों से रह रही थी और उनका वीजा एक्सपायर था। लेकिन अब उनका रेजिडेंसी वीजा इस प्रोग्राम की मदद से रेगुलराइज कर दिया गया है। यह सारी प्रक्रिया निशुल्क करवाई गई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता की मृत्यु काफी पहले हो गई थी और उनके पास कोई भी स्पॉन्सर और आर्थिक सहायता करने वाला व्यक्ति नहीं बचा जिसके कारण वह अपना वीजा रिन्यू नहीं करा पा रही थी।