संयुक्त अरब अमीरात में वीजा से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे प्रवासियों के लिए एक नया प्रोग्राम शुरू किया गया है जिसकी मदद से उन्हें राहत दिया जा रहा है। यह प्रोग्राम कई प्रवासियों के लिए काफी लाभकारी साबित हुआ है। वीजा से जुड़ी परेशानी से निजात पाने के बाद प्रवासी नए जीवन की शुरुवात कर पा रहे हैं। जो प्रवासी कई सालों से परेशानी में थे उन्हें एक उम्मीद की किरण दिखी है।
Mellisa Ndulu Kimani नामक प्रवासी की बदली जिंदगी
यह बताते चलें कि इस वीजा प्रोग्राम के जरिए Mellisa Ndulu Kimani नामक प्रवासी की जिंदगी बदल गई है। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सालों से यूएई में ओवर स्टे करना पड़ रहा है और उन्हें नहीं पता है कि वह अपना जुर्माना कैसे चुकाएंगी।
वह इस वक्त मां भी बनने वाली हैं ऐसे में उन्हें काफी डर लग रहा था कि आगे का भविष्य कैसा होगा। लेकिन इस प्रोग्राम ने उनकी जिंदगी बदल दी है। उनपर Dh30,000 का जुर्माना था जिसके लिए अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसी तरह कई प्रवासियों की जिंदगी बदली है।