संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले प्रवासियों को वीजा से जुड़े नियमों का पालन करना जरूरी है। उन्हें इस बात का ख्याल रखना होगा कि ओवरस्टे करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे जुर्माना बढ़ता जाता है। वहीं अगर किसी प्रवासी पर भागने का केस है तो उसे अतिरिक्त जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
कितना लगता है UAE में VISA पर जुर्माना?
ओवरस्टे करने वाले प्रवासी को यात्री को प्रति दिन Dh50 का भुगतान करना पड़ता है। वहीं E-services fee: Dh28 + Dh1.40 VAT, ICP fees: Dh122, Electronic payment fees: Dh2.62 + Dh1.53 VAT और Smart services fee Dh100 का भुगतान करना पड़ता है। इसलिए प्रवासियों को यह सलाह दी जाती है कि उन्हें किसी भी तरह से वीजा नियमों का उल्लंघन न करें।
वहीं अगर आप इसका भुगतान करना चाहते हैं तो Amer centre या registered typing centres में पंजीकरण कर भुगतान कर सकते हैं। इस बता का ख्याल रखें कि अगर tourist या residence visa पर हैं तो एक्सपायरी के पहले ही एग्जिट कर लेना चाहिए वरना जुर्माना भरना पड़ जाएगा।