पूरी खबर एक नजर,
- अपने परिवार को भी स्पॉन्सर करना है तो इन नियमों का करें पालन
- देखें अपडेट
अपने परिवार को भी स्पॉन्सर करने की जरूरत होगी
संयुक्त अरब अमीरात में अगर कोई व्यक्ति जाकर रहने की सोच रहा है तो उसे अपने परिवार को भी स्पॉन्सर करने की जरूरत होगी। बता दें कि अगर कोई व्यक्ति यूएई जाता है और वह चाहता है कि अपने परिवार को भी बुलाए तो उसे इस प्रक्रिया के लिए कुछ जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले व्यक्ति को Amer centre, typing centre या DubaiNow की मदद से ऑनलाइन sponsor file बनाना होगा और इसके बाद एंट्री परमिट के लिए आवेदन देना होगा।
कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जैसे कि :
- अगर कोई अपनी पत्नी को स्पॉन्सर कर रहा है तो अपने देश के विदेश मंत्रालय, UAE Embassy और इस के Ministry of Foreign Affairs and International Cooperation (MOFAIC) के द्वारा अटेस्टेड marriage certificate.
- व्हाइट बैकग्राउंड के साथ एक फोटो
- स्पॉन्सर के पासपोर्ट और रेजिडेंसी वीजा का कॉपी
- आवेदक का पासपोर्ट
- Attested marriage contract.
- No objection certificate (NOC)
- Salary certificate
अब वीजा आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद Dubai Health Authority (DHA) Medical Fitness Centre से मेडिकल टेस्ट कराना होगा।
पत्नी के Emirates ID आवेदन के लिए Federal Authority for Identity and Citizenship (ICP) जाना होगा। यह सुविधा Al Baraha Customer Happiness Office,Al Yalayis Customer Happiness Center, Al Nahda Happiness Center, Hatta Customer Happiness Office, General Directorate of Residency And Foreigners Affairs – Dubai, Al Jafiliya, Al Barsha Customer Happiness Center, Al Rashidiya Customer Happiness Center, Al Ghazal Customer Happiness Center में यह सुविधा मिल जाएगी।
अमीरात आईडी मिलने के बाद हेल्थ इंश्योरेंस के लिए आवेदन करें। बताते चलें कि इन सभी प्रक्रिया में करीब 5 हजार दिरहम तक खर्च आ सकता है।