UAE में रहना हुआ आसान

अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में जाना चाहते हैं और वह भी बिना स्पॉन्सर के तो घबराने की जरूरत नहीं है। UAE में नए VISA सिस्टम को लॉन्च किया गया है। जाने के लिए आपको किसी भी प्रतिष्ठान, होटल स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होगी। ऐसे कई तरह के वीजा उपलब्ध हैं जो यात्रियों को यह सुविधा प्रदान करते हैं।

Residence visa

Cabinet के द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार इन residence visa categories के लिए किसी लोकल स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है।

– Remote work residence (1 साल visa)

– Retirement residence (5 साल visa)

– Real Estate Owners’ Residence (2 साल वीजा)

Green Visa

इस वीजा की वैधता 5 साल की होती है जो कि Freelancers, Skilled employees, इन्वेस्टर्स और पार्टनर्स को दी जाती है। सेल्फ स्पॉन्सरशिप से यह वीजा मिल जाता है।

Jobseeker visa

इस दिशा का मकसद लोगों को यूएई में लोगों को नई job opportunities देना है। इसके तहत 2 महीने, 3 महीने और 4 महीने के वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए लोकल स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है।

रिलेटिव या फ्रेंड के पास जाने के लिए विजिट वीजा, बिजनेस एक्सप्लोर करने के लिए विजिट वीजा की सुविधा दी जाती है। इसके लिए लोकल स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है।

Five-year multiple entry tourist visa

यह वीजा भी बिना स्पॉन्सर के ही दे दिया जाता है। इसके साथ आवेदक को यूएई में वैलिड हेल्थ इंश्योरेंस की कॉपी और अपना बैंक स्टेटमेंट भी जमा करना होता है। बैंक में कम से कम $4,000 (Dh14,692) बैलेंस होना चाहिए।

Golden Visa

10 वर्षीय वैध गोल्डन वीजा के लिए भी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। यह वीजा अपने क्षेत्र में माहिर लोगों को दिया जाता है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.