घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं वीजा की वैधता
अगर आपके पास संयुक्त अरब अमीरात का वीजा है तो आपको उसकी वैधता का ख्याल रखना चाहिए वरना जुर्माना लगाया जा सकता है। वीजा की वैधता आप घर बैठे ही ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए अधिक समय लगाने की जरूरत नहीं है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अगर आपके पास Abu Dhabi, Sharjah, Ajman, Umm Al Quwain, Ras Al Khaimah और Fujairah के द्वारा जारी विजिट या रेजिडेंस वीजा है तो Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन इसकी वैधता चेक कर सकते हैं।
कैसे करें चेक Visa Validity?
मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फाइल नंबर, पासपोर्ट इन्फॉर्मेशन की मदद से वीजा की वैधता जांच सकते हैं। इसके बाद रेसीडेंसी या विजिट वीजा में से कोई चुने, जिसे आप जांच करना चाहते हैं।
इसके बाद पापोर्ट, Emirates Unified Number (UID number) या फाइल नंबर इंटर करें। फाइल नंबर ई वीजा या फिर पासपोर्ट के वीजा स्टीकर पर मिल जायेगा। अब अपना डेट ऑफ़ बर्थ डालें और Captcha verification भरने के बाद ‘Search’ पर क्लिक करें। अब आपको File number, UID number, File status, File issuance date और File expiry date सभी की जानकारी मिल जाएगी।
दुबई में हैं तो इस प्रक्रिया का करें पालन
वहीं अगर आपके पास दुबई में जारी किया गया रेजिडेंस या एंट्री परमिट है तो General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) की वेबसाइट पर वीजा की वैधता चेक कर सकते हैं। यहां भी एप्लीकेशन नंबर, फाइल नंबर से वीजा की वैधता जांच सकते हैं।