UAE Visit Visa 2025: UAE ने अपने विजिट वीजा के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जो आपको जानना बहुत जरूरी है. अगर आप भारत के नागरिक हैं और यहां से यूएई के विजिट वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय नागरिकों के लिए वीजा अप्रूवल में किसी तरह की परेशानी है. अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट्स सही हो तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.
पाकिस्तानी और बंग्लादेशियों के लिए यूएई के विजिट वीजा अप्लाई के नए नियम
पाकिस्तान और बंग्लादेश से यूएई के विजिट वीजा अप्लाई करने वालों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं-
- वर्तमान में केवल कुछ चुनिंदा कैटेगरी जैसे फैमिली विज़िट और पांच साल की मल्टीपल एंट्री टूरिस्ट वीज़ा को ही प्राथमिकता दी जा रही है.
- अगर आपकी उम्र 45 साल से कम है और आप सिंगल ट्रैवलर हैं, तो आपका वीज़ा रिजेक्ट होने की संभावना ज़्यादा है.
- कई पाकिस्तानी शहरों और बांग्लादेश से सिंगल विजिट वीज़ा नहीं लग रहे.
यदि आप पुरूष और सिंगल हैं साथ ही आपकी उम्र 45 साल से कम है आपके लिए यूएई विजिट वीजा अप्रूवल होना नामुमकिन है.
केवल इन लोगों के लिए अप्रूवल होगा वीजा
- फैमिली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं
- जिनकी UAE में फैमिली या कोई रिश्तेदार मौजूद है
- जिनकी फैमिली स्टेटस अच्छा है
क्यों हो रहा है वीजा रिजेक्शन
यूएई जाने वालों की संख्या बहुत अधिक है. इस देश में जाने के लिए बड़ी संख्या में वीजा अप्लाई होता है और उनका रिजल्ट सिस्टम में अपडेट होता है. अगर वीजा अप्रूवल ना होकर रिजेक्ट हो जाता है तो एक लिस्ट बनती है जिसमें बताया जाता है कि वीजा किस कारण से रिजेक्ट हुआ:
- Documentation Issue
- Eligibility Criteria
- Travel History
आप वीजा रिजेक्शन ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. यहां पर Approved या Rejected जैसे स्टेटस शो करते हैं.




