UAE visit visa की कॉपी न मिले तो क्या करें
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप यूएई में रहते हैं और आपका UAE visit visa की कॉपी नहीं मिल रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है। विजिट वीजा की कॉपी को आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
वीजा की वैधता बढ़ाने, मोबाइल फोन लेने सहित कई तरह के लिए विजिट वीजा की कॉपी अनिवार्य होती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि वीजा की कॉपी कहीं खो जाती है और लाख ढूंढने पर भी नहीं मिलती है।
कितना चुकाना होगा शुल्क?
Request fees: Dh100
Smart service fee: Dh100
ICP fees: Dh22
E-service fees: Dh28
कहां से डाउनलोड करनी है यूएई विजिट वीजा की कॉपी?
बताते चलें कि UAE visit visa की कॉपी नहीं मिलने की स्थिति में उसे Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) official services platform से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
विजिट वीजा की कॉपी डाउनलोड करने के लिए (ICP) की आधिकारिक ‘Public Services’ category पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Reports’ पर क्लिक करें और ‘Other Services – Reports – Visa Details – Print’ को चुनें। फिर ‘Start Service’ button पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘Passport Information’ चुनें और Passport number और type, Passport expiry date, Date of birth, Email address और Mobile number आदि डिटेल भरें। फिर captcha verification box पर क्लिक करें। फिर पेमेंट के बाद ICP website पर आपका वीजा का डिटेल पता चल जायेगा। इस अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं या उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।