नए वीजा सिस्टम के तहत कामगारों, बिजनमैन, स्टूडेंट्स आदि को काफी फायदा मिल रहा है
संयुक्त अरब अमीरात में नए वीजा सिस्टम के तहत कामगारों, बिजनमैन, स्टूडेंट्स आदि को काफी फायदा मिल रहा है। ट्रैवल एजेंट से मिली जानकारी के अनुसार 60 दिन के विजिट वीजा को संयुक्त अरब अमीरात में फिर से शुरू कर दिया गया है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) ने घोषणा की है कि 3 अक्टूबर से Advanced Visa System को शुरू कर दिया गया है।
बताते चलें कि इसके लिए उन्हें Dh500 चार्ज चुकाना पड़ा है। हालांकि, बच्चों के वीजा पर थोड़ा अलग चार्ज लग रहा है। इसके अलावा कई लोगों ने कहा है कि इस बाबत इमिग्रेशन डिपार्मेपेंट से अभी और जानकारी ली जा रही है।
नौकरी से लेकर शिक्षा और रहने में काफी आसानी हो जायेगी
Advanced Visa System लोगों को नौकरी से लेकर शिक्षा और रहने में काफी आसानी हो जायेगी। सभी एंट्री वीजा अब 60 दिन के लिए वैध होंगे। नए एंट्री वीजा की मदद से जॉब ढूंढना, बिजनेस के लिए काम करना, पांच साल का मल्टी एंट्री टूरिस्ट वीजा, टेंपरेरी काम के लिए वीजा, पढ़ने और ट्रेनिंग का वीजा और दोस्तों, परिवारों से मिलने के लिए वीजा का फायदा मिलेगा।
बिना स्पॉन्सर वाला वीजा भी मिलेगा
पांच वर्षीय मल्टीपल एंट्री वीजा के लिए किसी भी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं है। इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा। विजा की मदद से लगातार 90 दिन के लिए यूएई में रहा जा सकता है। लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं जैसे कि बैंक बैलेंस $4,000 होना चाहिए।