कई बिजनेस बंद होने के कगार पर है
संयुक्त अरब एमिरात में कई बिजनेस बंद होने के कगार पर है। इसके कारण वह बहुत सारे कामगारों को अभी सैलरी भी नहीं मिल रही है। मालिक कामगार को पैसा तो देना चाहते हैं लेकिन उनके पास खुद भी इतनी रकम नहीं है कि वह कामगारों को पैसा दे सकें। बिजनेस के मालिकों का कहना है कि उनके पास उनका बिजनेस पूरी तरह से चौपट हो गया है।
कामगार को यह हक़ है कि वह MOHRE में अपने मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करा दे
लेकिन मालिकों को यह समझ लेना होगा कि ‘Wage Protection System’ के तहत कामगारों की सैलरी देना आवश्यक है। Cabinet Resolution के Article 3 (7) के तहत कामगारों को पैसा न देने की स्थिति में मालिक को हर कामगार पर Dh1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीँ कामगार को यह हक़ है कि वह MOHRE में अपने मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करा दे।