लगातार बढ़ रही है ठंड
संयुक्त अरब एमिरात में लगातार बढ़ती ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। National Center of Meteorology (NCMS) के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार सुबह Raknah (Al Ain) में तापमान 6.6 °C पहुँच गया। कुछ इलाकों में कुहासा छाया हुआ था, जैसे कि Abu Dhabi के Al Dhafra में कुहासे के कारण दृश्यता बिलकुल कम हो गई।
वाहन चालकों को किया गया सावधान, लापरवाही पड़ेगी भारी
बताते चलें कि अबू धाबी के Al Sila, Al Dhafra और Al Bateen Airport इलाके में वाहन चालकों को सावधान रहने की नसीहत दी गई है। जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।