तूफान का कहर
Shaheen तूफान का कहर ओमान के अलावा संयुक्त अरब अमीरात के कुछ इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। National Center of Meteorology (NCM) ने बताया कि खासकर Fujairah और Al Ain में बादल छाए दिख रहे हैं। दिन में कभी भी बरसात हो सकती है।
दिन में धूल की आंधी की भी संभावना है
बताते चलें कि तेज हवाएं 20 –30 km/h, से 60 km/h तक पहुंच सकती हैं। दिन में धूल की आंधी की भी संभावना है। मौसम गर्म रहेगा। वाहन चालको को इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है।