संयुक्त अरब अमीरात में अगर कोई रह रहा है तो उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का ख्याल रखना ही होगा। Visa एप्लीकेशन प्रक्रिया के लिए हेल्थ इंश्योरेंस एक जरूरी दस्तावेज है। ऐसे में सभी के पास हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए। Dubai Health Authority (DHA) के द्वारा कुछ जरूरी जानकारी दी गई है।
काम करने के लिए Work Permit है जरूरी
Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) के अनुसार कोई भी व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात में काम कर सकता है अगर उसके पास मंत्रालय या फ्री जोन के द्वारा जारी किया गया वर्क परमिट है। इस केस में कंपनी के द्वारा ही वीजा प्रदान किया जाना जरूरी नहीं है। वहीं पति या पत्नी के स्पॉन्सरशिप पर वर्क परमिट जारी किया जा सकता है।
अगर कोई महिला अपने पिता के स्पॉन्सरशिप पर हैं और उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो वो यूएई में वैध तरीके से काम कर सकती हैं और वर्क परमिट के लिए आवेदन भी कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इन सभी केस में कामगारों के पास वर्क परमिट होना जरूरी है।