प्रवासियों के लिए सौगात
संयुक्त अरब अमीरात में अब प्रवासियों के लिए सौगात दी गई है। National Bonds ने Golden Pension Scheme के शुरुवात की घोषणा की है। इससे लोगों को आर्थिक प्लानिंग में काफी मदद मिलेगी। कंपनी का मानना है कि नियोक्ता और कामगारों में इंश्योरेंस पॉलिसी की बहुत डिमांड है।
Dh100 तक का कम रकम भी निवेश कर सकता
इसमें दी जा रही मदद के द्वारा कर्मचारी Dh100 तक का कम रकम भी निवेश कर सकता है और जो भी रकम जमा होगी उसपर प्रॉफिट कमा सकता है। प्रवासियों को end-of-service का फायदा होगा। इस स्कीम के तहत प्रवासी और आर्थिक मजबूत हो पायेंगे।
89 फीसदी जनसंख्या को डायरेक्ट लाभ होगा
बताते चलें कि इस स्कीम के तहत यूएई के 89 फीसदी जनसंख्या को डायरेक्ट लाभ होगा जो कि प्रवासी हैं। कर्मचारी अपना पेंशन पोर्टफोलियो आसानी से फोन से ही देख पाएंगे और अपने सेविंग पर ध्यान रख पाएंगे। कर्मचारियों को बेहतर फाइनेंशियल सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है।
नए स्कीम के जरिए कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए बेहतर पेंशन प्लान दे पाएंगे और अपने रिटायरमेंट के लिए सेविंग कर पाएंगे। डिजिटल ही प्रवासियों को फायदा मिलेगा।