पूरी खबर एक नजर,
- भीषण गर्मी के कारण कामगारों को काफी परेशानी
- कड़ी धूप में काम कराना जुर्म
गर्मी बढ़ी कामगारों को काफी परेशानी
संयुक्त अरब अमीरात में भीषण गर्मी के कारण कामगारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार के द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार भीषण गर्मी के समय कुछ घंटे कामगारों को काम से राहत दी जाती है। खासकर कंस्ट्रक्शन आदि के कामों में लगे कामगार अगर इस तरह के मौसम में काम करते हैं तो उनकी तबीयत खराब होने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे ही कामगारों की रक्षा के लिए नियम बनाया गया है।
राहत के लिए नियम लागू
बताते चलें कि कामगारों ने कहा है कि यह नियम उनके लिए काफी फायदेमंद है और यह बताता है कि सरकार को कामगारों की कितनी फिक्र है। कुछ कामगारों का भी कहना है कि गर्मी के दिनों में एक-दो घंटे ही छुट्टी मिल जाने के बाद दोबारा वह दुगनी एनर्जी के साथ काम करना शुरू कर देते हैं। कहा गया है कि अधिक धूप के कारण उल्टी और चक्कर आना आम बात है ऐसे में अगर कामगार कड़ी धूप में काम करता रहता है तो उसकी तबीयत खराब होना लाजमी है।
संयुक्त अरब अमीरात में 15 जून यानी कि कल से ही नियम लागू हो चुका है यानी कि 15 जून से कामगारों को कड़ी धूप में काम करने की अनुमति नहीं होगी। कंपनी और नियोक्ता भी इस नियम का पालन करते हैं और कामगारों को राहत देते हैं। हालांकि अगर कोई कंपनी इस नियम को मानने से मना करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।