एक नजर पूरी खबर

  • UAE में शरू हुआ कोविड-19 का तीसरे चरण
  • 15,000 volunteers ने लिया हिस्सा
  • 15,000 लोगों में से 4,500 अमीराती शामिल

China to run human coronavirus vaccine trial in UAE - Express Pharma

संयुक्त अरब अमीरात में कोविड-19 के टेस्ट का तीसरा फेज शुरू हो गया है। ऐसे में पहले चरण के III फेज में परीक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले 107 देशों के करीबन 15000 volunteers आगे आए है। ऐसे में जांच में तेजी आ गई है और लगातार परीक्षण तेजी से बढ़ता जा रहा है।

इस मामले पर संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय (MoHAP), अबू धाबी स्वास्थ्य विभाग, और अबू धाबी स्वास्थ्य सेवा कंपनी, SEHA के साथ साझेदारी में G42 हेल्थकेयर द्वारा पहली बार अबू धाबी में शुरू किया जा रहा है।

Coronavirus: UAE to open registration for COVID-19 vaccine ...

बता दे इस कड़ी में यूएई भर में भारी संख्या में volunteers ने हिस्सा लिया है। इसके तहत 4Humanity नामक संस्था के जरिए करीबन 15,000 लोगों ने हिस्सेदारी की पहली की है, जिनमें 4,500 अमीराती शामिल हैं । बता दे इस प्रक्रिया में पहले दो वैक्सीन शॉट्स पूरे हो चुके हैं।

इस कड़ी में वैक्सीन परीक्षण को सुविधाजनक बनाने में 140 से अधिक डॉक्टरों, 300 नर्सों और कई अन्य प्रशासनिक और तकनीकी सहायता कर्मचारियों ने मदद ली जा रही है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment