अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) 2025 के लिए एडमिट कार्ड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। IIT बॉम्बे के द्वारा आज एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यूसीड 2025 के लिए आसानी से एडमिट कार्ड ऑनलाईन डाउनलोड कर सकते हैं।
लॉगिन क्रेडेंशियल की होगी जरूरत
बताते चलें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के पास लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि होनी चाहिए जिसकी मदद से एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकेगा। जिन उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होगा उन्हें ही परीक्षा देने की अनुमति होगी।
कब आयोजित की जाएगी परीक्षा?
यूसीड 2025 परीक्षा 19 जनवरी को देश भर में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश के अलग अलग केंद्रों में की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। भाग ए 200 अंक का होगा। वहीं भाग बी 100 अंकों का होगा। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र भी होना चाहिए। कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, मोबाइल फोन या ब्लूटूथ डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।