गलती से कई ग्राहकों से अकाउंट में 820 करोड़ रुपये जमा किए
यूको बैंक ने गलती से कई ग्राहकों से अकाउंट में 820 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। शेयर बाज़ार को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया है कि पैसों के साथ ट्रांसफर होने के बाद कई खातों पर बैन लगा दिया गया है ताकि ग्राहक पैसे न निकाल पाएं। धीरे-धीरे इन पैसों की रिकवरी के बाद अकाउंट से बैन हटाया जाएगा।
79 फीसदी रकम को किया जा चुका है रिकवर
इस बात की जानकारी दी गई है कि 79 फीसदी रकम को रिकवर किया जा चुका है। बैंक ने 820 करोड़ रुपये में से 649 करोड़ रुपये को रिकवर कर लिया है। यानी कि बैंक के द्वारा 79 फीसदी रकम को रिकवर कर लिया गया है। यह घटना बुधवार को हुई थी जब टेक्निकल ग्लिच के कारण यूको बैंक में पेमेंट करने पर पैसा कट जा रहा था, लेकिन बैंक में क्रेडिट नहीं हो पा रहा था। ग्राहक कस्टमर्स इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से लेनदेन नहीं कर पा रहे थे।
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह तकनीकी खराबी आखिर किस कारण से हुई है।